मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे क्षेत्रीय विधायक

बेगमगंज। सिलवानी विधानसभा के विधायक एवं पूर्व लोक निर्माण मंत्री रामपालसिंह राजपूत 07 अगस्त शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में नगर एवं ग्रामीण में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
07 अगस्त शनिवार को विधायक रामपाल सिंह प्रातः 8:30 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे। वे प्रातः 10:30 बजे बेगमगंज पहुंचकर स्वामी विवेकानंद उपभोक्ता भंडार, श्यामनगर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे इसके तत्पश्चात सिंह पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपभोक्ता भंडार, महाराणा प्रताप रोड आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे साथ ही गांधी महिला प्राथमिकता उपभोक्ता भंडार कबीट चौराहा बेगमगंज के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दोपहर 1:00 बजे ग्राम बीरपुर पहुंचकर कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे कीरतपुर और दोपहर 3:00 बजे बड़गवां में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
विधायक रामपालसिंह शाम 5:00 बजे नगर के सर्किट हाउस में नगर पालिका परिषद बेगमगंज के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

Related Articles

Back to top button