अज्ञात लड़की की लाश शाहडार के जंगल में पेड़ से लटकी हुई मिली
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरिया पान। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जिरी के ग्राम शाहडार के जंगल में पेड़ से लटकी हुई अज्ञात लड़की की लाश मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात वन विभाग के बीड गार्ड ने पुलिस को सूचना दी की जंगल में अज्ञात लड़की की पेड़ लटकी हुई लाश मिली रात में ही पुलिस अमला के द्वारा खोजबीन शुरू की गई। शुक्रवार सुबह वन विभाग के बीड गार्ड द्वारा पुलिस को लड़की पेड़ से लटके हुए मिली उसकी उम्र लगभग 17 से 18 वर्ष आकलन किया गया । पुलिस के द्वारा कंट्रोल रूम कटनी को सूचना दिया गया और लड़की की लाश को उमरिया पान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां बीएमओ की लापरवाही के चलते एक बार फिर मृतक किशोरी का पोस्टमार्टम नहीं किया गया और उसे जिला चिकित्सालय कटनी रेफर कर बीएमओ के द्वारा गया की 2 दिन तक बर्फ में रखने को कहा गया। इससे स्पष्ट हो रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान में अव्यवस्था का यह आलम है। अव्यवस्था का कारण उमरिया पान स्वास्थ्य केंद्र में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ मनोज पसारे पिछले लगभग 12 वर्षों से यहां पदस्थ है । ग्रामीणों ने बताया कि शासन स्तर पर बहुत सी दवाइयां निशुल्क मिलती है। लेकिन मनोज पसारे के द्वारा मरीजों से यह कहा जाता है कि यह दवाई यहां उपलब्ध नहीं है आप बाजार से ले आएं। वही जब संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हर माह दवाइयां का आवंटन जिला से किया जाता है। तो फिर स्टोर कीपर मनोज पसारे द्वारा मरीजों को क्यों दवाइयां नहीं देते। ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला सीएचएमओ से मांग की है की उमरिया पान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं पदस्थ स्टोर कीपर मनोज पसारे को यहां से तत्काल हटाया जाए। जिससे आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी ना हो।