मध्य प्रदेश

राहत का टीका लगा, युवाओं मैं जोश देखते ही बना

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरिया पान।
सोमवार को 18 से 44 साल के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन उमरिया पान स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया। इस मौके पर युवाओं मैं जोश देखते ही बना वैक्सीनेशन सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वैक्सीन लगाने का समय था वैक्सीन लगने के बाद युवाओं के चेहरे पर खुशी की मुस्कान दिखी 42 वर्षीय अशोक चौरसिया, पंकज चौरसिया, संदीप चौरसिया, साहिल चौरसिया, लालू मिश्रा, अभिषेक चौरसिया, मनु चौरसिया, सौरभ चौरसिया, मोहित चौरसिया , आदि युवाओं मैं वैक्सीन को लेकर काफी उत्साहित नजर आए श्रीमती दीपा चौरसिया ने बताया कि वह काफी समय से वैक्सीन लगने का इंतजार कर रही थी उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन से लेकर सेंटर तक कोई परेशानी नहीं हुई । श्रीमती दीपा चौरसिया ने बताया की यह प्रथम डोज लगवाया उनका कहना था कि वैक्सीन सभी को लगवाना अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button