मध्य प्रदेश

रायसेन में भी शिक्षकों को राहत : दीपावली त्योहार के लिए 3 दिन छुट्टी रखने का लिया निर्णय

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
रायसेन शहर सहित जिलेभर में बीते दिन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के द्वारा दीपावली त्योहार के दौरान स्कूल खोलने के लिए 3 नवंबर से 5 नवंबर एवं 7 नवंबर को स्कूल में 11 से एक बजे तक खोलने के आदेश जारी किए थे। इस आदेश के बाद शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं सभागीय उपाध्यक्ष सीताराम रैकवार सहित कई शिक्षक संगठनों के अध्यक्षों ने इसका ध्यान शिक्षा मंत्री इंदर सिंह तोमर को कराया तब कहीं शिक्षा मंत्री ने दीपावली त्योहार की छुट्टियों के संबंध में एक बयान जारी कर कलेक्टर के आदेश को निरस्त करने के लिए कहा। उसी क्रम में संयुक्त संचालक भोपाल के द्वारा एक आदेश जारी कर 4 नवंबर, 5 और 6 नवंबर को शाला संचालन करने की एवं विशेष सत्र आयोजन करने की बाध्यता को समाप्त कर दिया है।
संयुक्त संचालक ने यह आदेश संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेश 1 नवंबर के संबंध में जारी किया है। शिक्षकों के लिए अब यह खुशखबरी है कि वह दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मना सकेंगे। गौरतलब है कि शिक्षकों में कलेक्टर दुबे और प्रभारी डीईओ एमएल राठौरिया, जिला शिक्षा केंद्र के को-आर्डिनेटर सीबी तिवारी के द्वारा बीते रोज जो आदेश जारी किया था, उसको लेकर जिलेभर के टीचरों ने काफी आक्रोश देखा गया था।
शिक्षकों में छुट्टी का फरमान जारी होते ही मिली बड़ी राहत…
फिलहाल शिक्षा मंत्री और राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त के द्वारा कलेक्टर के आदेश को न मानकर एक नया आदेश देकर शिक्षकों को छुट्टी की राहत दी है। इस आदेश को शिक्षकों के संगठनों छात्र छात्राओं और शिक्षकों के हित में बताया है। दीपावली के दौरान मिलने वाली छुट्टियों में जो कटौती की गई थी, उससे अब शिक्षकों को राहत मिली है।

Related Articles

Back to top button