वेतन, सातवें वेतनमान का एरियर्स की मांग को लेकर सफाई कर्मी अड़े, नपा कार्यालय भवन में डाला डेरा
नपा सीएमओ बोले शासन से चुंगी क्षतिपूर्ति राशि नहीं आने से बने ऐसे हालात, वेतन भुगतान कर दिया जाएगा, चुंगी क्षति पूर्ति राशि आने के बाद होगा सातवें वेतनमान एरियर्स की राशि
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। नगरपालिका परिषद के अधिकारियों और बाबुओं के ठोस आश्वासन के वादे से मुकर जाने के बाद मंगलवार 2 नवंबर को दोपहर बाद सफाई कार्य छोड़कर नगर पालिका कार्यालय परिषद रायसेन में आकर डेरा डाल दिया। इसके बाद सफाई एवं मजदूर कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार बीरवान, संतोष नाहरिया और नरेंद्र चावला के नेतृत्व में रायसेन नपा के 80 सफाई कर्मचारियों द्वारा नपा कार्यालय भवन में पहुंचकर दोपहर से शाम साढ़े 5 बजे वेतन, एरियर्स अन्य मांगों को लेकर नपा सीएमओ आरडी शर्मा के चेंबर और बाबू गणेश बहादुर क्षेत्रीय के कमरे में जल्द राशि भुगतान कराने की मांग की। सफाई कर्मचारी संगठन के नेताओं ने जिम्मेदार अधिकारियों से जायज मांगों के संदर्भ में बातचीत करते हुए कहा कि साहब अब आपके द्वारा किए गए वादे निभाओ, चेतावनी भरे लहजे में बोले कि वरना हम लोग सभी सफाई कर्मचारी बुधवार 3 नवंबर से अनिश्चकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। जिससे दीपावली जैसे बड़े धार्मिक त्यौहार पर लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शहर की सफाई व्यवस्था चरमराने से नगर विकास सफाई सिस्टम को ग्रहण लग सकता है। जब नपा के जिम्मेदार अधिकारियों बाबुओं और सफाई कर्मचारियों के बीच बात नहीं बनीं तो चेंबर छोड़कर चले गए। इसके बाद वह सभी 80 सफाई कर्मचारियों ने नपा के कार्यालय भवन की कुर्सी टेबिलों पर बैठकर डेरा डाल दिया था। वह अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। सफाई कर्मचारी नेता राजकुमार बीरवान, विजय राम लोहट एडवोकेट, संतोष नाहरिया, नरेंद्र चावला आदि का कहना था कि यदि हमारी मांगें नहीं मानना था तो जिम्मेदार अधिकारी बाबुओं ने महामाया चौक में झूठे वायदे आखिर क्यों किए थे। दीपावली जैसे पर्व पर सफाई कर्मचारियों को एरियर्स, वेतन डीए जैसी मांगों को पूरा नहीं होने पर तरसना पड़ रहा है। बड़े शर्म की बात है।
इस संबंध में आरडी शर्मा नपा सीएमओ रायसेन का कहना है कि शासन स्तर से चुंगी क्षति पूर्ति की राशि समय पर नगर पालिका परिषद रायसेन को नहीं जमा होने के कारण अचानक समस्या खड़ी हो गई है। चुंगी क्षतिपूर्ति राशि आने के बाद ही सातवें वेतनमान एरियर्स की राशि 80 सफाई कर्मचारियों को वितरित की जा सकेगी। फिलहाल सफाई कर्मचारियों को वेतन भुगतान कराया जा रहा है।