शिक्षक दिवस के मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान
सिलवानी। शिक्षक सार्थक जीवन की राह दिखाता है और एक शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है। कुछ इसी तरह की बातें रविवार को जनपद पंचायत प्रांगण में शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही गईं। आयोजित कार्यक्रम में विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर याद किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वल कर किया गया। इसके पश्चात 40 लाख 58 हजार से निर्मित आजीविका मिशन भवन का लोकार्पण किया गया। बालिकाओं द्वारा स्वागत प्रस्तुत किया गया।
यहाँ पर परिवार सहायता, पेंशन स्वीकृति पत्र, राशन पात्रता पर्ची का वितरण किया। कार्यक्रम में तरवर सिंह राजपूत, रमाकान्त शुक्ला, विजय शुक्ला, दीपक रघुवंशी, एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, एसडीओपी पी.एन. गोयल, सीएमओ राजेन्द्र शर्मा, मुकेश राय, श्याम साहू, संजू बनारसी आदि मौजूद रहे।