रक्त दान शिविर का आयोजन: रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 70 यूनिट रक्तदान
सिलवानी। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में रविवार को सत्यार्थ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन शिक्षक दिवस के मौके पर किया गया। शिविर में 70 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। युवा गोविंद नामदेव, राजेन्द्र सिंह राजपूत, प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि इस शिविर का आयोजन षिक्षक दिवस के मौके पर किया गया है।
शिविर में 70 यूनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
सेल्पी पाइंट पर पहुँच कर विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने ली सेल्पी।
सामाजिक संस्था सत्यार्थ फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में पहुँचे विधायक रामपाल सिंह राजपूत के द्वारा शिविर स्थल पर बनाए गए सेल्पी पाइंट पर पहुँच कर सेल्पी ली। यहाँ पर विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने सत्यार्थ फाउंडेशन के सामाजिक कार्यो की प्रशंसा कर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सराहना की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, दीपक रघुवंशी, महामंत्री संजू बनारसी आदि मौजूद रहे।