मध्य प्रदेश
कुंडलपुर से दर्शन कर लौट रहे रहें जैन परिवार की कार ऊपर क्रेन हुआ हादसे शिकार
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। जिले दमोह के प्रसिद्ध कुंडलपुर से लौट रहे जैन परिवार की कार के ऊपर क्रेन गिर गई. कार में मौजूद परिवार हादसे का शिकार हो गया. रीठी थाना क्षेत्र के देवरी रेलवे फाटक पर हादसा हुआ। कुंडलपुर से दर्शन करके घर वापस लौट रहा कटनी निवासी जैन परिवार हादसे का शिकार हो गया. शनिवार देर शाम लगभग 4:30 बजे जब जैन परिवार की कार रीठी थाना क्षेत्र के देवरी रेलवे फाटक के समीप से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान रेलवे साइट पर काम में लगी क्रेन पलट कर कार के ऊपर गिर गई. हादसे में कार सवार जैन परिवार घायल हुआ है. रीठी पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कार के ऊपर गिरी क्रेन को हटवाते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।