6 महीने पहले हटा दी गांधी प्रतिमा पर सड़क निर्माण नही हुआ

काट दिया सालों पुराना पेड़
बंद कर दिया जनता का पीने का पानी, आम जानता परेशान
रिपोर्टर : रीना विनोद मालवीय
गैरतगंज । नगर में लग्भगग एक साल पहले टोलटेक्स टेकापार से गैरतपुर नगर परिषद सीमा तक फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य आरंभ किया गया था आरंभ से ही निर्माण कपनी की मनमानी चलती आ रही है कहीं कहीं सड़क की चौड़ाई कम ज्यादा की गई तो बहुत ही घटिया स्तर की नालीयो का निर्माण किया गया जिसमे सैकड़ों छायादार पेड़ों को काट दिया, वर्तमान में टेकापार से गैरतपुर तक एक भी छायादार पेड़ नही बच पाया है जिसका खामियाजा आम जनता गर्मी में भुगत रही हे, इसी के चलते नगर की एक मात्र धरोहर गांधी जी की प्रतिमा और सालो से आस्था का प्रतीक पीपल के पेड़ को काट दिया गया और उधर लगा पानी का नल जो आम जनता के लिए बहुत जरूरी था बंद कर दिया गया और आज लगभग 6 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वह रखी डीपी नही हटी और ना सड़क निर्माण के लिए कोई कार्य किया जा रहा है।
इस संबध में मलखान गौर संचालक गौर फास्ट फूड का कहना हैं कि लगभग 6 माह से पहले छायादार पेड़ काट दिया पानी बंद कर दिया जिस कारण हम दुकानदारों के आम जनता परेशान है।
विनोद मालवीय, संचालक, बस एक पेड़ लगाओ अभियान का कहना हैं कि सड़क निर्माण के लिए दर्जनों सालो साल पुराने छायादार पेड़ों को काटा गया नए पेड़ लगाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं हे इस से जनता को बहुत समस्या होगी ।