मध्य प्रदेश

घटिया निर्माण के साथ, सड़क चौड़ीकरण में ठेकेदार की मनमानी

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । नगर के बस स्टैंड से लेकर संजय नगर चौराहे तक सीसी रोड का 10 फिट चौड़ीकरण किया जाना था, लेकिन सड़क निर्माण ठेकेदार फूलसिंह और नगर परिषद की मिलीभगत से लेकिन 8 फीट रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। सीसी रोड के चौड़ीकरण में भी बहुत लापरवाही की जा रही है रोड का चौड़ीकरण के बाद सीसी रोड के बीचों बीच डिवाइडर भी बनेगा रोड के उस पार और रोड के इस पार 10 फीट की नापति की गई थी यह लोग 10 फीट की चौड़ाई नहीं लेने के बावजूद 8 फीट रोड की चौड़ाई की जा रही है। यहां पर देखा जाए तो रोड ठेकेदार और नगर परिषद की मिलीभगत से सीसी रोड का चौड़ीकरण को लेकर कितनी लापरवाही की जा रही है। धनराज साहू ने बताया कि रोड ठेकेदार द्वारा जेसीबी से मिट्टी खुदवाई गई है जेसीबी से लोगों के नल कनेक्शन के पाइप भी फूट गए हैं और वार्ड वासियों के मकान के सामने मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं और ठेकेदार काम छोड़कर भाग गए हैं और जहां जहां पर फूल सिंह ठेकेदार ने सीसी रोड बनाए हैं वह सीसी रोड में दरारें आने लगी है और रोड फटने लगे हैं ठेकेदार द्वारा सीसी रोड का घटिया निर्माण किया जाता हैं।

Related Articles

Back to top button