देवास बायपास पर दिनदहाड़े शराब के वहान को लूट ले गए लुटेरे
रिपोर्टर : जीवन पांचाल देवास।
पुलिस की अपराध पर ढीली पकड या शराब माफियाओं की करतूत
देवास जिले में बढते अपराधों से सन्नाटे में है जनता
देवास। मध्यप्रदेश के देवास शहर सहित जिले में पुलिस का बीट सिस्टम खत्म हो चुका है और मुखबिर तंत्र नदारद । यही सबसे बडी वजह बन रही है पुलिस के अधिकांश मौर्चों पर नाकाम होने की ।
बढते शहर में पनपते अपराध की बडी वजह पुलिस का आपसी संवाद और विश्वास कि कमी है । जो लगातार अपराधिक घटनाएं घट और बढ़ रही हैं। दो दिन पहले भौंरासा थाने पर आबकारी विभाग के एसआई ने थाने के एएसआई को रिवाल्वर दिखाई उनके साथी थाने से लडकी को ले गए। बीट सिस्टम मजबूत होता तो यह घटना नही घटती
नेमावर काण्ड का खुलासा मुखबिरी से हुआ लेकिन लेट हुआ जो कि मुखबिरी और बीट सिस्टम में पुलिस की नाकामी साबित करते हैं ।
पुलिस के खौफ का एक मामला और सामने आ गया देवास के थाना औद्योगिक क्षेत्र के तहत आने वाले रसूलपुर स्थित वेयरहाउस से देशी शराब की करीब 265 पेटियां आईसर वाहन से बरखेडा जा रहीं थी ।
तभी बायपास पर शंकरगढ़ के पास वाहन को एक बिना नम्बर कि काली कार ने ओवरटेक किया तथा वाहन के आगे कार रोकने के बाद ड्राइवर धर्मेन्द्र कि आंखों में मिर्ची झोंककर उसे निचे धक्का मारकर उससे गाडी लूट ले गए।
ड्राइवर द्वारा अपने मालिक को सूचना दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें काले रंग की कार और आईसर वाहन तेज गति से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
घटना स्थल पर सीएसपी सहित नाहार दरवाजा और औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस पहुचकर तफ्तीश मे जुट गई थी । दिनदहाड़े हुए इस लूटकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । हालांकि पुलिस इसे लूट नही मानते हुए ठेकेदारों का आपसी खेल बता रही है। लगातार हो रहे अपराधों से शहर सहित जिले भर के नागरिक असहज महसूस कर रहे हैं।