पुलिस की सक्रियता से लुटेरों को 12 घंटे के भीतर धर दबोचा
रिपोर्टर : जीवन पांचाल देवास।
देवास । पुलिस की सक्रियता से लुटेरों को 12 घण्टो के भीतर ही धर दबोचा।आयशर गाड़ी क्रमांक एमपी 13 जीए 5375 वेयर हाउस से देशी मदिरा लेकर बरखेड़ा थाना बरोठा के लिये रवाना किया गया। गाड़ी टोल टैक्स को पार करने के बाद उसके पीछे आ रही काले रंग की बिना नम्बर की कार द्वारा ओवरटेक कर एसार पेट्रोल पंप के सामने रोका गया उसके पीछे आयी अपाचे मोटर सायकल पर तीन लड़के ने ड्राइवर की तरफ का गैट खोलकर ड्राइवर को नीचे उतारा और शराब से भरा ट्रक ले गये पुलिस की तत्परता से अलग अलग स्थानो पर घेराबन्दी की गई जिससे आरोपी गण आशीष चौहान, अनुराग रघुवंशी, राजकुमार भीलाला को पकड़ा गया । पकडे गये आरोपी के पास से काले रंग की कार और आयसर गाड़ी सहित शराब की 265 पेटी जप्त की गई ।
मामले का खुलासा सीएसपी विवेक सिंह चौहान द्वारा किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी टीमो व प्रभारी को उचित नगद ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई।