सत्यार्थ फाउंडेशन ने भेंट की ऑक्सीजन मशीन
सिलवानी। सत्यार्थ वेलफेयर फाउंडेशन सिलवानी द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जनहित में एक पहल शुरू की, जिसमें सत्यार्थ ग्रुप व जन सहयोग से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन को क्रय कर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवानी अंतर्गत शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में बने कोविड-केयर सेंटर में बीएमओ डॉ. एच. एन. मांडरे को भेंट की गई । इस मशीन से मरीजों को बिना ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराए, शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होगी।
जहां एक ओर इस महामारी के कारण कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकल पा रहा है वहीं दूसरी ओर इस आपात स्थिति में सत्यार्थ टीम पूरे तन मन धन से लोगों की सेवा में लगी हुई है उनकी सेवा भावना को देखते हुए, उनके आह्वान पर लोग उनको सहयोग कर रहे हैं । सत्यार्थ ग्रुप सभी सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट करता है। सत्यार्थ ग्रुप लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना, लॉकडाउन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना, मास्क वितरण करना एवं ग्रुप द्वारा जन सहयोग से कोरोना संक्रमित मरीजों को लाने ले जाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस भी विगत 15 दिनों से नि:शुल्क संचालित की जा रही है। एंबुलेंस की पूरी व्यवस्था ग्रुप के सदस्य देख रहे हैं।
सत्यार्थ वेलफेयर फाउंडेशन सिलवानी के अध्यक्ष अरविंद पाठक ने बताया कि हमारी पूरी टीम इस कोरोना काल में 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए संकल्पबद्ध है। हमारे बहुत सारे सेवा कार्य चल रहे हैं जो कि जन सहयोग से ही सफल हो पा रहे हैं । सभी सहयोगियों को हमारी टीम की ओर से बहुत धन्यवाद।
प्रजा सेवक जैन, सेवानिवृत्त प्राचार्य ने सत्यार्थ फाउंडेशन की टीम इस कोरोना काल में मरीजों की सेवा कर बहुत पुनीत कार्य कर रही है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। पूरी टीम को बहुत-बहुत साधुवाद ज्ञापित किया है।
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।