कर्मा जयंती पर साहू समाज ने निकाली बाइक रैली

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा बाई की जयंती के पूर्व नव युवक साहू समाज ने पलकमति स्थित मां कर्मा देवी प्रतिमा स्थल से बाइक रैली निकाली गई। आयोजन में सैंकड़ों युवकों ने भाग लिया। बाईक रैली में भक्त माता कर्मा के जयकारे लगते सामाजिक ध्वज लहराकर, ध्वनिविस्तार यंत्र के माध्यम से भक्त मां कर्मा के जयघोष एवं उनके मानव कल्याण के लिए दिए गए उनके संदेशों का प्रचार-प्रसार करते चल रहे थे।
बाइक रैली पलकमती पुलिया से शुरू होकर ईश्वर नगर चुरक्का, जेल रोड, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, सागर रोड लोहा मील तिगड्डे से वापस होकर, फरसी रोड, हदाईपुर, वसुंधरा कॉलोनी, रामनगर श्यामनगर से होकर मां कर्मा देवी प्रतिमा स्थल पहुंचकर समाप्त हुई।
अंत में आभार कमल सिंह साहू ने व्यक्त किया। बाइक रैली में प्रमुख रूप से हरि साहू, अरविंद साहू, राजू साहू, दुर्गेश नगरिया, ओंकार साहू सहित भारी संख्या में समाज बंधु शामिल रहे।