डॉक्टर नितिन तोमर जिला स्तर पर मिला अवार्ड

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष्य में वन परिसर रायसेन में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अवार्ड” कार्यक्रम स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्य अतीत में आयोजित किया गया जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जमुना सेन, सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खत्री द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नितिन तोमर को विभिन्न ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने पर अवार्ड से नवाजा गया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान अंतर्गत वर्ष 2024 में रायसेन जिले की चयनित टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को अवॉर्ड प्रदान किए गए विकासखंड बेगमगंज की ग्राम पंचायत घोघरी, रतनहारी, सुनवाहा, बम्होरी टीटोर, उमर हारी, गुलवाड़ा, मवई, परसोरा, भैंसा, हपसिली आदि ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने एवं पोषण आहार किट संबंधित मरीजों तक पहुंचने को लेकर उक्त अवार्ड दिया गया है।