नल आपरेटर से मारपीट, सिर में आई चोट, प्रकरण दर्ज
सिलवानी। नगर परिषद सिलवानी के नल जल योजना के जल आपरेटर मुन्ना खां को वार्ड 3 इन्द्रा आवास में पानी की सप्लाई को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि डंडे से पिटाई कर दी। जिससे सिर में चोट लगने से खून आ गया। पुलिस ने मुन्ने खा पिता नसीर खान निवासी सिलवानी की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 में सददाम पिता जमील, इतजार उर्फ मजले पिता जमील, इंजयाज पिता जमील, एवं जमील के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं फरियादी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार किया गया।
फरियादी मुन्ने खां ने बताया वह नगर परिषद में नल आपरेटर के पद पर पदस्थ है। मंगलवार को सुबह नल जल योजना की मोटर खराब होने से चालू नहीं की गई थी जिससे सुधरने के बाद शाम को चालू घर लौट रहा था। वार्ड 3 के लोगों से पानी भरने का बोलने लगा तभी शाम को नल चलाने को लेकर सददाम पिता जमील, इतजार उर्फ मजले पिता जमील, इंजयाज पिता जमील एवं जमील गंदी गंदी देने लगे और मना करने पर डंडे से हमला कर दिया जिससे सिर में से खून बहने लगा। वार्ड के अन्य लोगों ने बीच बचाव कराया एवं जान से मारने की धमकी भी दी है। इस घटना से नगर परिषद के कर्मचारियों में आक्रोश है। कोरोना काॅल में सभी कर्मचारी दिन रात नागरिकों की सेवा में लगे हुये है और कर्मचारियों के इस कार्य के परिणाम स्वरूप मारपीट हो रही है। नगर परिषद के कर्मचारियों ने आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की है।
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।