मध्य प्रदेश

जिले में 1 से 5वीं क्लास ऐसे लगेंगी: सरकारी स्कूलों में दूसरी कक्षा के बच्चों को पहली का कोर्स पढ़ाया जाएगा; एक शिक्षक एक साथ लेगा क्लासे

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। मध्यप्रदेश सहित रायसेन जिले में 20 सितंबर से पहली से 5वीं कक्षा तक की क्लास स्टार्ट होने जा रही है। इसको लेकर राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश पर जिला शिक्षा केन्द्र रायसेन ने किस तरह से क्लास संचालित होंगी, उसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक लोकेश जांगिड़, डीपीसी सीबी तिवारी ने बताया कि दूसरी क्लास के बच्चों को अभी पहली क्लास का ही पुराना पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। एक शिक्षक ही दोनों कक्षाओं की एक साथ क्लास लेगा।
कक्षा 1 और 2 के बच्चों की कक्षाओं का संचालन…..
कक्षा पहली और दूसरी के स्टूडेंट्स की क्लास एक ही शिक्षक द्वारा संचालित की जा सकेगी।
कक्षा एक के बच्चों को शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए दी गई कक्षा एक की पाठ्य पुस्तक के अनुसार पढ़ाया जाएगा।
विगत शैक्षणिक सत्र में स्कूलों के बंद रहने के कारण कक्षा 2 के बच्चों में आए लर्निंग गेप को समाप्त करने के लिए शिक्षकों से अपेक्षा है कि कक्षा 2 के बच्चों को भी आगामी निर्देश तक कक्षा एक के पाठ्यपुस्तक के अनुसार ही पढ़ाई कराई जाए।
कक्षा 2 के बच्चों के पास पिछले सत्र की कक्षा पहली की पाठ्यपुस्तक आदि उपलब्ध हो, तो ऐसे बच्चों को पहले सत्र की कक्षा एक की किताब शाला में लाने के निर्देश दिए जाएं।
ऐसे बच्चे जिनके पास पहली कक्षा की किताबें नहीं है, उन्हें कॉपी, स्लेट, रनिंग ब्लैक बोर्ड आदि पर कक्षा एक की पाठ्यपुस्तक के आधार पर अभ्यास कराया जाए।
कक्षा पहली व दूसरी के सभी बच्चों को आगामी निर्देश जारी होने तक कक्षा एक की दक्षता पर ही कार्य कराए जाएं।
दूसरी क्लास की किताबों का उपयोग न किया जाए।
कक्षा 3 से 5वीं की क्लास ऐसे लगेंगी….
शाला में उपलब्ध शिक्षकों की संख्या के आधार पर बैठक व्यवस्था की जाए।
20 से 27 सितंबर तक : प्रयास अभ्यास पुस्तिका पर कार्य एवं दक्षता उन्नयन बेसलाइन टेस्ट होगा।
28 सितंबर से 13 नवंबर तक: कक्षा 4 के लिए दक्षता उन्नयन हिंदी, अंग्रेजी व गणित संपूर्ण दिवस।
कक्षा 3 से 5वीं के लिए सुबह 10:30 से दोपहर 2 बजे तक दक्षता उन्नयन और दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक एनएएस की तैयारी।
15 नवंबर से 15 जनवरी तक : पूर्व कक्षा के लर्निंग आउटकम के आधार पर ब्रिजिंग शिक्षण कार्य। ब्रिजिंग के लिए कार्य पुस्तिकाएं अलग से उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ दक्षता उन्नयन के लिए एक कालखंड बूस्टर डोज के रूप में सम्मिलित रहेगा।
16 जनवरी 22 से 16 अप्रैल 2022 तक वर्तमान कक्षा के लिए पाठ्य पुस्तक आधारित ऐड ग्रेट शिक्षण रहेगा।

Related Articles

Back to top button