मध्य प्रदेश
सचिव और सहायक सचिव के बीच हुई जनपद पंचायत में हाथापाई
रिपोर्टर : संजय द्विवेदी, गैरतगंज।
रायसेन। सोमवार को गैरतगंज जनपद पंचायत कार्यालय में खमरियागंज में पदस्थ सचिव वीरसिंह ठाकुर और सहसचिव ललित साहू के बीच हुई जूता चप्पलों से मारापीट किये का मामला प्रकाश में आया।
जनचर्चा जनचर्चा है कि सचिव एवं सहसचिव के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और बात मारपीट तक आ गई।