मध्य प्रदेश

सेवा भारती ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान

संस्कारों से शिक्षा की ज्योति जलाई : गुरनानी
रायसेन। सेवा भारती समिति की ओर से रविवार को नगर में भव्य मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 120 संस्कार केंद्रों के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी गिरीश गुरनानी, किरण शेजवार ( सेवा भारती मध्य भारत प्रांत की प्रांतीय उपाध्यक्ष ) राजेश भार्गव ( विदिशा विभाग समन्वयक ) कमलेश तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
मुख्य अतिथि गिरीश गुरनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “भूसे में से सुई ढूंढना असंभव माना जाता है, लेकिन सेवा भारती ने यह असंभव कार्य संभव कर दिखाया है।” समाज की वंचित और शोषित बस्तियों के उन बच्चों को, जो मानो भूसे में छिपी सुई की तरह अनदेखे रह जाते हैं, सेवा भारती ने संस्कारों के माध्यम से शिक्षा से जोड़कर मेधावी विद्यार्थी बनाया है। अभाव के बीच भी बच्चों में आत्मविश्वास और नैतिकता का दीप प्रज्वलित करने का कार्य सेवा भारती ने किया है।
इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक एवं रंगमंचीय प्रस्तुतियां दीं। समारोह में संस्कार केंद्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सेवा भारती जिला समिति के सचिव बी.एस. किरार, जिला उपाध्यक्ष डॉ. ए.के. शर्मा, नारायण कुशवाहा, बदामी पटेल, प्रताप पटेल, जिला पूर्णकालिक कार्यकर्ता रंजीत, अवध नारायण सक्सेना, मोहन ठाकुर, जितेंद्र शर्मा, संस्कार केंद्र की शिक्षिकाएं तथा अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह का समापन भारत माता आरती के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button