बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव : सिलवानी में प्रारंभिक देखभाल पर विशेष प्रशिक्षण आयोजित

सिलवानी। सिलवानी विकासखंड में बच्चों के समग्र विकास को लेकर एक सराहनीय पहल की गई है। बच्चों की प्रारंभिक देखभाल और लालन-पालन के लिए मिलेगा सहारा विषय पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और देखभालकर्ताओं को बच्चों की देखभाल, पोषण और संवेदनशील पालन-पोषण के महत्व से अवगत कराना था।
इस दौरान प्रशिक्षक प्रशांत शर्मा, समन्वयक गौरीशंकर द्विवेदी, प्रतीक्षा शर्मा आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों की देखभाल की बारीकियों को समझाने के लिए वीडियो का उपयोग किया गया, जिनमें रोजमर्रा की स्थितियों और व्यवहारों को सरल व प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया था। इससे प्रतिभागियों को विषयवस्तु को बेहतर ढंग से समझने में सहायता मिली।
विशेषज्ञों के अनुसार जीवन के शुरुआती वर्षों में मस्तिष्क का विकास अत्यंत तीव्र गति से होता है। इस दौरान मिलने वाला पोषण, मानसिक उत्तेजना और देखभाल, बच्चे के भविष्य की नींव तय करते हैं। एक सुरक्षित, स्नेहमयी और शिक्षाप्रद वातावरण न केवल बच्चे को स्वस्थ बनाता है, बल्कि उसे आत्मविश्वासी और बुद्धिमान भी बनाता है।
प्रशिक्षण की सबसे बड़ी विशेषता इसकी ग्राम स्तर तक पहुँचने की रणनीति है। प्रशिक्षण प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब अपने-अपने केंद्रों पर इन शैक्षिक वीडियो की सहायता से माता-पिता और अभिभावकों को प्रशिक्षित करेंगी।
इससे समुदाय स्तर पर बच्चों की देखभाल के प्रति एक जागरूक माहौल बनेगा, और माता-पिता भी व्यावहारिक समाधान पा सकेंगे।



