गणेश उत्सव पर छाया कोरोना का साया, नहीं हो रहा शोर-गुल
सिलवानी। शुक्रवार से गणेश उत्सव प्रारंभ हो गए लेकिन इस बार गणेश उत्सव में कोरोना महामारी से प्रभाव दिखाई दे रहा है। इसका पता इस बात से चलता है कि नगर की जो सड़कें विभिन्न प्रकार की लाइटों से रात भर रोशन नजर आती थी, वहां इन दिनों भीड़भाड़ और शोरगुल की बजाय अंघेरा और सन्नाटा पसरा है। दस दिनी उत्सव के पांचवे दिन बुधवार को झांकी स्थलों पर सन्नाटा नजर आया। यह सब कोरोना के चलते हुआ है। शासन द्वारा गणेश उत्सव के सार्वजनिक रूप से मनाए जाने पर भले ही प्रतिबंध न लगाया गया हो, लेकिन लोग भीड़ और सामूहिक कार्यक्रमों से दूरी बना रहे हैं, जिससे उत्सव में बीते वर्षो की तरह गणेश पांडालों में रौनक दिखाई नहीं दे रही है। हालांकि इसके बाद भी भक्तों के उमंग और उत्साह में कमी नहीं आई है। श्रद्धालु घरों में ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं और विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश से कोरोना को पूर्ण रूप से समाप्त करने की प्रार्थना कर रहे हैं। नगर के आर्यन्ष ग्रुप द्वारा आकर्षक गणेश प्रतिमा को विराजित किया है। आकर्षक लाइट लगाकर पांडाल को मनमोहक बनाया है।
शिवाजी नगर में विराजी गणेश प्रतिमा
नगर के वार्ड क्रमांक तीन शिवाजी नगर में गणपति बप्पा मोरया मंगल बरस तू जल्दी आ के स्वरों के साथ रोजाना सुबह शाम शिवाजी ग्रुप के द्वारा आरती का दौर चल रहा है। इस वर्ष में छोटी गणेश प्रतिमाए विराजमान की गई है त्योहारो में रोनक बहुत कम दिखाई दे रहीं हैं।