बिगडे ट्रांसफार्मर बदलने तेजी से जुटा विधुत विभाग
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान। ढीमरखेडा विकासखंड में खराब पडे करीब एक सैकड़ा ट्रांसफार्मर को बदलने विधुत विभाग तेजी से जुटा है। जिससे ट्रांसफार्मर की खराबी के चलते विधुत समस्याओं से जूझ रहे किसानों व ग्रामीणों को अब राहत मिलना शुरू हो गई है। विभाग से मिली जानकारी अनुसार ढीमरखेडा विकासखंड में बुधवार तक करीब दो दर्जन ट्रांसफार्मर बदल दिए गये। इससे ग्राम खमतरा, झिन्नापिपरिया, पोंडी खुर्द, देवरीमारवाडी, धरवारा सहित गांवों को राहत मिल चुकी है। विभाग के अनुसार खराब ट्रांसफार्मर बदलने लगातार अभियान चलाया जायेगा। गौरतलब है शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह के निर्देश पर प्रतिनिधि पदमेश गौतम समूचे क्षेत्र में भ्रमण कर विधुत समस्याओं के निराकरण की पहल कर रहे हैं। साथ ही विधुत अधिकारियों से लगातार पत्राचार भी कर रहे हैं। जिसका नतीजा यह कि विधुत विभाग तेजी से ट्रांसफार्मर बदलने में जुटा है। जिससे ग्रामीणों को राहत मिलना शुरू हो चुकी है।