मध्य प्रदेश
मोबाइल टीम द्वारा दो बुजुर्ग महिलाओं को लगाई वैक्सीन
सिलवानी। मोबाइल टीम द्वारा दो बुजुर्ग महिलाओं जिसमें भगवतीबाई भार्गव पति लोमस प्रसाद भार्गव पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उम्र 90 वर्ष निवासी महावीर कॉलोनी एवं गायत्री मिश्रा पति छोटेलाल मिश्रा उम्र 84 वर्ष निवासी उदयपुरा रोड माता मंदिर के सामने बेगवा को उनके घर जाकर वैक्सीन लगाई गई। एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने नागरिकों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन जरूरी है। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह नजदीकी सेंटर पर जाकर वैक्सीन जरुर लगवाएं। साथ ही जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है, वे वैक्सीनेशन से छूट हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए सेंटर पर लाकर वैक्सीन लगवाएं।