शिक्षक रमेश श्रीवास्तव के निधन से छाया शोक

रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी। नगर के प्रबुध्दवर्ग में अग्रणी शिक्षक रमेश कुमार श्रीवास्तव के निधन से नगर में शोक छा गया। रमेश कुमार श्रीवास्तव लंबे समय से अस्वस्थ थे। रमेश कुमार श्रीवास्तव को नगर के शिक्षा जगत में अपनी बुध्दिमत्ता, ज्ञान और ईमानदार प्रवृत्ति के कारण नगर ही नहीं बल्कि समूचे क्षेत्र में विख्यात रहे। सादा जीवन उच्च विचार की जीवनशैली से हर कोई उनका आदर करता था। उनके प्रेरणा-स्पद मार्गदर्शन से उनके संपर्क में आने वाले न केवल प्रभावित होते थे अपितु लाभान्वित भी होते थे। जैसे ही रमेश कुमार श्रीवास्तव के निधन का समाचार मिला तो नगर में शोक की लहर फौल गई। निधन का समाचार पाकर राष्ट्रीय राजमार्ग, क्रमांक 12 पर स्थित उनके निवास पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। अपरान्ह २ बजे उनके निवास से आरंभ हुई शवयात्रा में बड़ी संख्या में शिक्षक, समाजसेवी, राजनेता एवं प्रबुद् वर्ग सहित नगरवासी शामिल थे। स्थानीय मुक्तिधाम पर अंतेश्ठि हुई। मुक्ति धाम पर आयोजित शोकसभा में वक्ताओं ने रमेश कुमार श्रीवास्तव के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए उन्हें मिलनसार, शिक्षा के प्रति समर्पित एवं मार्गदर्शक के रूप में याद करते हुए श्रध्दांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवार को संत्वना दी।



