मध्य प्रदेश

15 संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त, कारण बताओ नोटिस जारी कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।

टीकमगढ़ । कलेक्टर सुभाषकुमार द्विवेदी द्वारा एक बार फिर सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की सेबायें समाप्ति की आदेश जारी किए गए हैं। संविदा अनुबंध समाप्त कर सेवा से प्रथक किये गए कुल 15 कर्मचारियों पर अपने कार्य मे लापरवाही व कारण बताओ नोटिसो का जबाब न दिए जाने का आरोप लगा है।
जनकल्याणकारी योजनाओं रोजगार गारंटी योजना, पीएम आवास योजना एबं स्वच्छ भारत मिशन जैसे कार्यो में घोर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर सुभाष द्विवेदी द्वारा यह बड़ा एवं कठोर कदम उठाया गया है।
कलेक्टर एबं जिला पंचायत से जारी किए गए आदेशो में रोजगार गारंटी योजना में कार्यरत 7 उपयंत्रियों की सेवाएं समाप्त की गई हैं। जिनमे टीकमगढ़ जनपद से उपयंत्री राखी असाटी, मनोज बड़कुल, अरुण शर्मा, प्रभात सिंह, अरुणिमा चतुर्वेदी, रश्मि मौर्य एबं पलेरा जनपद से उपयंत्री प्रार्थना पाराशर की सेवाएं समाप्त की गई।
रोजगार गारंटी में ही कार्यरत एपीओ राजेश मिश्रा जनपद जतारा एबं मनीषा धतरा जनपद टीकमगढ़ की सेवाए समाप्त की गई हैं। इसके अलाबा रोजगार गारंटी में सहायक लेखाधिकारी राजीव पाटोदिया जनपद टीकमगढ़ एबं लक्ष्मन दास अहिरवार जनपद जतारा की भी सेबाये समाप्त की गई हैं।
वही पीएम आवास योजना में कार्यरत ब्लाक समन्वय सूर्य प्रतापसिंह जनपद टीकमगढ़, रविकिरण यादव जनपद बल्देवगढ़, नीरेंद्र प्रताप सिंह जनपद जतारा, मनीष त्रिपाठी जनपद पलेरा की सेबाये समाप्त की गई हैं।
इसके अलाबा स्वस्थ भारत मिशन में कार्यरत श्रीमति कृष्णा जैन जनपद टीकमगढ़ की भी सेबायें समाप्त कर दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button