मध्य प्रदेश

गुरुकुल के छात्र-छात्राओं ने जिले में फहराया परचम

रिपोर्टर : आशीष रजक उदयपुरा।
उदयपुरा। नगर उदयपुरा की एकमात्र सीबीएसई संस्था गुरुकुल स्कूल के कक्षा दसवीं के घोषित परिणाम में छात्र छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिक्षण संस्था गुरुकुल के साथ-साथ नगर का नाम भी रोशन किया है सीबीएसई हाई स्कूल दसवीं के परीक्षा में छात्र छात्राओं ने स्कूल में फिजिकल रूप से उपस्थित ना होने के बाद ऑनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रखी परिवार और स्कूल के सहयोग से बेहतर परीक्षा परिणाम से छात्र-छात्राओं पालको एवं विद्यालय में खुशी का माहौल बना हुआ है घोषित सी बी एस ई परीक्षा परिणाम में अनुज रघुवंशी ने शानदार प्रदर्शन कर 92 .6%, माही रघुवंशी 91.00%, आर्या पाराशर 89.6% सार्थक तिवारी 89.00% अंशिका राजपूत 87.8%, अमन यादव 87.6%, शिवाली राजपूत 87.4%, वृंदा रघुवंशी 86.6%, एवं राजवीर राजपूत ने 86.00% अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया नगर की एकमात्र सीबीएसई संस्था गुरुकुल स्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम से छात्र-छात्राओं पालको एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में भारी हर्ष बना हुआ है कुल 47 छात्र छात्राओं में से 36 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की संस्था का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा गुरुकुल परिवार के संचालक रामकृष्ण श्रोत्रीय, श्यामसुंदर मालानी, कुलदीप बिश्नोई प्रशांत राठी, प्राचार्या नेहा अग्रवाल ने छात्र छात्राओं के बेहतर परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button