चार उपयंत्री, दो पीसीओ, एक सहायक लेखा अधिकारी, 6 रोजगार सहायक, सात ग्राम पंचायत के सचिव के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ ने की कार्यवाही
शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितताएं के कारण ग्राम पंचायतों से जुड़े उपयंत्री, पीसीओ, रोजगार सहायक एवं सचिवों के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ ने की निलंबन एवं एफआईआर व सेवा बर्खास्त की कार्यवाही
छतरपुर। जिलापंचायत प्रमुख कार्यपालन अधिकारी अमर बहादुर सिंह ने शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितताओं करने के कारण दो पंचायत समन्वयक कमलेश वर्मा जनपद पंचायत गौरिहार एवं रामप्रसाद अहिरवार पंचायत समन्वयक बड़ामलहरा को निलंबित किया है। इसी प्रकार चार उपयंत्री पुष्पेन्द्र प्यासी जनपदपंचायत गौरिहार, श्रीमती मिथलेश शुक्ला जनपद पंचायत छतरपुर, श्री विचित्र गुप्ता जनपद पंचायत लवकुशनगर, श्री अमित वर्मा जनपदपंचायत गौरिहार चारों उपयंत्री संविदा पर मनरेगा में काम करते थे। इनको सेवा से बर्खास्त किया गया है। इसी प्रकार आशीष पटैरिया सहायक लेखा अधिकारी गौरिहार में पदस्थ थे इनको भी सेवा से बर्खास्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गौरिहार, जनपद पंचायत गौरिहार के सचिव कंधीलाल यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। संजय गोस्वामी सचिव राजनगर ग्रामपंचायत नंदया के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। मथुराप्रसाद अहिरवार सचिव ग्राम पंचायत सेंधपा के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही की गई है। रतिराम यादव परया ग्राम पंचायत जनपद पंचायत नौगांव के सचिव के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही की गई है। भवानी दीन भुर्जी ग्रामपंचायत नोहता के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही की गई है। श्रीमती रमा देवी पटेल ग्राम पंचायत पीरा लवकुशनगर के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार 6 रोजगार सहायकों के खिलाफ एफआईआर खिलाफ एफआईआर कार्यवाही की गई है। जिसमें छतरपुर जनपद की रनगुवां पंचायत के राममनोहर मिश्रा, हरदयाल अहिरवार बिजावर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पतरा के खिलाफ एफआईआर, सत्येन्द्र कुमार निरंजन ग्रामपंचायत परेथा जनपद पंचायत नौगांव के खिलाफ भी एफआईआर, जीतेन्द्र कुमार द्विवेदी रोजगार सहायक लवकुशनगर के खिलाफ भी एफआईआर, जीतेन्द्र कुमार द्विवेदी छठीबम्हौरी के खिलाफ सेवा बर्खास्ती के आदेश जारी किए गए हैं। प्रमोद कुमार दबे सचिव वेला ग्राम पंचायत को निलंबित किया गया है। गौरतलब हो कि जिला पंचायत सीईओ के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के आधार पर निलंबन एवं सेवा बर्खास्ती के साथ साथ एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक दो दिन में और कई उपयंत्री एवं ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायकों के खिलाफ कार्यवाही होना सुनिश्चित बताया जा रहा है। जिला पंचायत के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो कार्यवाही जिलासीईओ के द्वारा की जा रही है उससे ग्रामीणक्षेत्रों में पदस्थ पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है। इस संबंध में जिलापंचायत के सीईओ अमर बहादुर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि शसकीय कार्य में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितताओं करने के कारण इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।