28 वे युवा उत्सव में सरस्वती विद्या मंदिर की बहनों को तृतीय स्थान प्राप्त

सिलवानी। जिला खेल परिसर स्टेडियम रायसेन में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 2 जनवरी 2025 गुरुवार को रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय बंगरसिया में किया गया ।
28 वे युवा उत्सव के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विधाओं विज्ञान मेला, सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, कविता, लेखन, भाषण, चित्रकला, कहानी लेखन प्रतियोगिताएं अयोजित की गई जिसमें सामूहिक लोक नृत्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी की 10 बहनों ने भाग लिया । आईसा तेकाम, अवनी नेमा, दीपिका लोधी, समीक्षा लोधी, पायल जैन, वंशिका कौरव, पूर्वी कौरव, इशिता कौरव, हर्षिता जाटव, जीविका यादव ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें बहनों का तृतीय स्थान प्राप्त हुआ बहनों को स्मृति चिन्ह देक सम्मानित किया गया
विद्यालय प्राचार्य एवं समस्त आचार्य परिवार की ओर से बहनों को शुभकामनाएं दी गई।