मध्य प्रदेश

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा में 9 से 12 तक सभी संकायों में हुए अब तक 528 एडमिशन

रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा ।
साईंखेड़ा। शासकीय स्कूलों में 16 जून से एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ है जो कि वर्तमान आदेश 30 जून तक चलेगा इसे आगे बढ़ाने की भी संभावना जताई जा रही है लेकिन इस बार नई बात ये है कि संकाय कला , जीव विज्ञान , गणित , कॉमर्स के अलावा नई संकाय कृषि भी जोड़ी गई है जिससे छात्र कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके – शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा में एडमिशन प्रक्रिया संभाल रहे शिक्षक लालसिंह लोधी द्वारा बताया गया कि अब तक 9 से 12 कक्षा तक सभी संकायों को मिलाकर 528 एडमिशन हो चुके हैं जिसमे छोटे छोटे ग्रामों से एडमिशन कराने वाले बच्चों की संख्या अधिक है इसी गति से एडमिशन हुए तो एक अनुमान लगाया जा रहा है यह संख्या 1000 पार करेगी क्योकि इसमे केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति का भी महत्वपूर्ण योगदान है जिसमे संगीत खेल अन्य प्रकार की क्लासेस लगेंगी जिससे पालकों का अपने बच्चे के भविष्य के प्रति शासकीय स्कूलों में रुझान बढ़ा है जो शासकीय स्कूल में शिक्षा व्यवस्था के प्रति भ्रांतियों का खत्म होना और बड़ी संख्या में एडमिशन होना दर्शाता है कि शासकीय स्कूलों की व्यवस्थाओं में बहुत सुधार हुआ है पालकों का शासकीय स्कूलों के प्रति विस्वास बढ़ा है एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा में सफाई वृक्षारोपण पर ध्यान दिया गया है जिससे बच्चों को एक सुखद माहौल मिल सके।

Related Articles

Back to top button