सिलवानी में शिक्षकों को नहीं मिला सितंबर का वेतन, बीईओ के अवकाश और बाबू की लापरवाही बनी वजह

सिलवानी। सिलवानी ब्लॉक के लगभग 1000 शिक्षकों को सितंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिल पाया है, जिससे वे भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रानी अहिरवार का अवकाश पर होना और कार्यालय में पदस्थ बाबू की लापरवाही बताई जा रही है।
शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने समय पर अपनी उपस्थिति और संबंधित दस्तावेज़ विभाग में जमा कर दिए थे, फिर भी वेतन भुगतान नहीं हुआ। त्योहारी सीजन में वेतन न मिलने से शिक्षक मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं।
एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा त्योहार सामने हैं और घर चलाना मुश्किल हो गया है। कई जरूरी खर्च अधर में हैं। विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए ताकि अधिकारी के अवकाश में भी भुगतान बाधित न हो।
बाबू की लापरवाही से अटका भुगतान
जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक के अनुसार बीईओ रानी अहिरवार की तबीयत खराब है और वे भोपाल के अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कार्यालय में पदस्थ बाबू शिवम श्रीवास्तव को निर्देशित किया था कि वह वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण कर, आवश्यक ओटीपी लेकर बिल पास कराएं। लेकिन क्रिएटर की जिम्मेदारी निभा रहे शिवम श्रीवास्तव द्वारा बिल ही जनरेट नहीं किया गया है, जिससे भुगतान की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी।
डीडी रजक ने कहा यदि क्रिएटर बिल जनरेट नहीं करता है तो डीडीओ की आईडी से उसे फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता। हम जल्द ही वेतन भुगतान कराने का प्रयास कर रहे हैं।
जिला अधिकारी मौन, शिक्षक परेशान
इस पूरे मामले में जिला शिक्षा कार्यालय की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि जब तक उन्हें लिखित में शिकायत प्राप्त नहीं होगी, वे कोई कार्रवाई नहीं कर सकते।
शिक्षकों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि ऐसी स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में भी किसी अधिकारी के अवकाश के कारण कर्मचारियों का वेतन न रुके।



