अधिवक्ता भी वैक्सीन के लिये जागरूक करेंगे पक्षकारों एवं आम नागरिकों को
सिलवानी। गुरुवार को तहसील कार्यालय के वीसी हाल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संघमित्रा बौद्ध की अध्यक्षता मे अधिवक्तागणो के साथ कोविड 19 के बैक्सीनेशन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मे अधिवक्ता संघ ने बताया कि अधिवक्तागण ने 99 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया हैं। निर्णय लिया गया कि सभी अधिवक्ता अपने परिवार का वैक्सीनेशन कराये साथ ही पक्षकारों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करे । जिन क्षेत्रों मे वैक्सीनेशन का कार्य शत प्रतिशत से कम हैं । वह अधिवक्ता गण कैम्प के माध्यम से आमजन को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करने का कार्य करे। और वैक्सीनेशन के महत्व की जानकारी असम नागरिक तक पहुचाने कार्य अधिवक्ता गण करेगे।
बैठक मे अधिवक्ता एस. के. जैन के.के. नेमा, सुनील श्रीवास्तव, एस. एम. इमरान, आर. के. नेमा, दीपेश समैया, आलोक श्रीवास्तव, मनोज त्रिवेदी, जी. एस. रघुवंशी, संदीप जैन, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।