नवमीं में प्रवेश लेते ही स्कूल से मिली तुरन्त किताबें, विद्यार्थी खुश
नया शिक्षण सत्र शुरू,15 से 30 जून तक स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12 वीं चलेगी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया के बाद नये शिक्षा सत्र की शुरुआत हो गई है। जिले में कोरोना महामारी संक्रमण की दूसरी लहर के चलते कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए शिक्षकों ने निर्धारित विद्यार्थियों को मोबाइल फोन पर सूचना देकर स्कूल बुलाया। मंगलवार और बुधवार को रायसेन शहर के पाटनदेव स्थित शासकीय एक्सीलेंस स्कूल में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए पहुंचे छात्र छात्राओं को पहले एडमिशन दिलाया।स्कूल प्राचार्य एवं प्रभारी डीईओ आनंद शर्मा ने स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा जमा की गईं कक्षा 9वीं की पुस्तकों को प्रदान किया गया।
इसके जरिए भले ही चाहे शासन से मिलने वाली फ्री किताबें देरी से आएंगी। लेकिन पुरानी किताबों से छात्रों की पढ़ाई जरूर शुरू हो जाएगी।कोरोना संक्रमण के कारण अप्रैल माह से शुरू होने वाले नया शिक्षा सत्र अब 15 जून से शुरू हो गया है। इसमें पहले कक्षा 9वीं से 12 वीं तक की क्लासों में एडमिशन के लिए 15 से 30 जून तक प्रवेश चलेगा।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थियों को नियमित रूप से पढ़ाई के लिए बुलाया जाएगा। इसकी संख्या भी निर्धारित की गई है। प्रवेश प्रक्रिया के लिए सरकारी स्कूलों में उपलब्ध कक्षाओं के आधार पर एक स्लॉट में अधिकतम 25 छात्रों को बुलाया जाएगा। किसी भी कक्षा में 5 से ज्यादा छात्रों को नहीं बुलाया जाएगा। शहर के एक्सीलेन्स स्कूल पाटनदेव, शासकीय बालक हासे स्कूल पाटनदेव, हाई स्कूल कलेक्ट्रेट कॉलोनी रायसेन आदि स्कूलों में इन दिनों एडमिशन प्रक्रिया चालू है।
शत प्रतिशत छात्रों को प्रवेश दिलाने का है लक्ष्य
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा का कहना है कि सरकारी हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में 9 से 12वीं क्लास तक शत प्रतिशत प्रवेश दिलाने का लक्ष्य तैयार किया है। इसके लिए मिडिल क्लास के स्कूलों के प्रधान अध्यापकों को भी इस मामले में जबावदारी सौंपी गई है। वह बच्चों को कक्षा 9वीं में शत प्रतिशत प्रवेश दिलाएं। संकुल केंद्रों के अंतर्गत सभी मिडिल स्कूलों के हेडमास्टरों को नजदीक के शासकीय हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को छात्रों की टीसी की जानकारी देंगे। इसके अलावा एक शाला एक परिसर के कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को टीसी नहीं दी जाएगी। यानि इसी स्कूलों में एडमिशन रखा जाएगा और इसी स्कूल में कक्षा 9 वीं में सीधे प्रवेश दिया जाएगा।
आनंद शर्मा प्राचार्य एक्सीलेंस स्कूल रायसेन एवं प्रभारी डीईओ रायसेन का कहना है कि शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में कक्षा 9 वीं में 15 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।कोरोना गाइड लाइन का इस मामले में कड़ाई से पालन करते हुए छात्रों को कक्षा नवमीं में सीधे प्रवेश दिलाया जा रहा है। एडमिशन के बाद पूर्व छात्रों द्वारा जमा की गईं किताबें बांटी जा रही हैं।