मध्य प्रदेश
मौत का हाईवे 45, टोल पूरा वसूल और सड़क दरक रही हैं, टायर फटने से पलटी कार, सात हुए घायल

।
रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी । ग्राम खरदौंन कलां कुरावर मंडी जिला शाजापुर एवं कंडार कोठरी जिला राजगढ़ से अयोध्या के लिए जा रही कार नेशनल हाईवे क्रामंक 45 पर घोंट के पास इनकी कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें सात सवारियां थी ।
सभी घायलों को सूचना मिलने पर डायल 100 की सहायता से शासकीय अस्पताल बाड़ी लाया गया सभी का इलाज जारी है ।
घायलों का नाम
जिया दुबे पिता संजय दुबे 12 वर्ष,
अदिति दुबे पिता संजय दुबे 8 वर्ष,
जया जोशी पिता देवेंद्र जोशी 14 वर्ष,
रानी दुबे पति संजय दुबे 35 वर्ष,
आनंद विश्वकर्मा पिता दिनेश विश्वकर्मा 35 वर्ष,
नीलम जोशी पति देवेंद्र जोशी उम्र 32 वर्ष,
वेदिका पिता देवेंद्र जोशी उम्र 9 वर्ष,
देवेंद्र जोशी का मोबाइल नंबर 9174710229
संजय दुबे का मोबाइल नंबर 9977550119