ये भाई जरा संभलकर…. दूषित पानी से बढ़ रहा पेट का संक्रमण मानसून ने दी जिले में धमाकेदार दस्तक, बढ़ीं मौसमी बीमारियां
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। भीषण गर्मी के मौसम की विदाई के साथ मानसून बारिश के धमाकेदार आगाज के साथ ही मौसमी बीमारियों ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इनमें से प्रमुख हैं डायरिया, सर्दी, जुकाम, खांसी, प्रदूषित पानी पीने से पीलिया आदि हैं।बच्चों में भी निमोनिया डायरिया और पीलिया की शिकायतें आम होने लगी है। सरकारी अस्पताल, निजी क्लिनिकों प्रायवेट अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ लग रही है।
दरअसल बारिश के शुरुआती दौर में पानी के प्रदूषित होने की संभावना ज्यादा होती है। ऐसे प्रदूषित पानी पीने से पीलिया, डायरिया की शिकायतें बढ़ जाती हैं। इन वर्षाजनित बीमारियों का कहर लोगों पर टूटने लगा है। जिला अस्पताल की शिशु वार्ड सहित बाल रोग इमरजेंसी यूनिट में रोजाना 40 से 50 बीमार बच्चे भर्ती हो रहे हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोकसिंह राय, आरएमओ डॉ. विनोदकुमार परमार, मेडिकल ऑफिसर डॉ. एम.एल. अहिरवार ने बताया कि बारिश की शुरुआत के साथ ही डायरिया, पीलिया ने अपना असर तेज दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदूषित पानी के सेवन करने से डायरिया और पीलिया का प्रकोप बढ़ने लगा है। दूषित पानी पीने ,बासा भोजन करने पेट में संक्रमण बढ़ रहा है।
दूषित पानी पीने से लेकर भोजन के लिए प्रदूषित पानी पीने से पेट में संक्रमण के कारण लोगों की प्रदूषन पानी पीने से लोग अब बीमार होने लगे हैं।जिसकी वजह से उल्टियां दस्त बुखार मितली आना, भूख में कमी, पेट दर्द की शिकायतें मिल रही हैं।
उल्टी दस्त मे बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतें …….
मौसमी बदलाव के साथ ही की लगातार उल्टी दस्त की समस्या होने लगी हैं। इसी तरह की उल्टी दस्त बुखार की शिकायत छोटीें मिलने लगी हैँ। इसीलिए लोग बच्चों की सेहत पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों के इलाज में बिल्कुल न बरतें। डायरिया डायरिया की मुख्य वजह बच्चों के शरीर पानी की कमी आ रही है। इसकी कमी दूर करने के लिए बनाया डॉक्टर ओआरएस का घोल बनाकर बच्चों को सेवन कराएं। लोगों में डायरिया होने से बचाव कार्य कराने की सलाह चिकित्सक दे रहे हैं। इलाज में लापरवाही बरतने पर यह मरीज की जान पर आफत बन जाता है।
जिला अस्पताल में सामान्य मरीजों की स्थिति
तारीख ओपीडी भर्ती
17 जून 246 96
18 जून 189 87
19 जून 269 108
20 जून 206 99
21 जून 359 128
22 जून 252 102
23 जून 322 113
24 जून 298 170
25 जून 305 208
डायरिया फैलने के ये प्रमुख वजह
*दूषित भोजन, गन्दा पानी का सेवन करने से।
*शौच करने के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथों की धुलाई नहीं करने से।
- शरीर की अच्छी तरह से साफ सफाई नहीं करने से।
डायरिया से बचाव के लिए ये है जरूरी - पानी उबालकर ठंडा कर पीएं।
- हमेशा ताजा भोजन करें, बाजार के खुले खादय सामग्री के सेवन करने से बचें।
- भोजन को ढंक कर रखें।ताकि उस पर मच्छर मक्खियां न बैठ सकें। शौच करने के बाद साबुन सर्फ से हाथों की धुलाई करें।
- घरों के आसपास की अच्छी तरह से नियमित सफाई करते रहे।