क्राइम

गाली गलोच को लेकर हुई थी सफाई कर्मचारी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस टीम द्वारा दिल्ली जाकर आरोपी की तलाश की गई एवं उसे हिरासत में लेकर सिलवानी लेकर आई ।

सिलवानी। नगर के बस स्टेण्ड परिसर में सुलभ काम्प्लेक्स में नगर परिषद के सफ़ाई कर्मचारी शेरु चंडालिया की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस अंधे हत्याकांड का आज आरोपी की गिरफ्तारी के साथ खुलासा हुआ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जून को सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टैंड सिलवानी में स्थित सुलभ काम्प्लेक्स के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है । जो प्राप्त सूचना पर घटनास्थल पर पहुचे जहा मृतक शेरु पिता गोपाल चंडालिया उम्र-32 साल निवासी हरिजन मोहल्ला सिलवानी जो कि नगर परिषद सिलवानी में सफाई कर्मचारी है उसका शव सुलभ काम्प्लेक्स की नाली के पास पड़ा हुआ है । जिसके बदन पर धार दार हथियार की चोट होकर , गला रेतकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गई है । शव को सबसे पहले देखने वाले सफाई कर्मचारी मंगलसिंह कछवा जो कि मृतक का रिश्ते का भानजा है उससे पूछताछ कर अपराध क्रमांक 158/21 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पी.एन. गोयल के दिशा निर्देशन में अज्ञात आरोपी की तलाश एवं पतारशी में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारम्भ की गई । घटनास्थल के आस पास के लोगो से पूछताछ एवं वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग करते हुए । यह तथ्य सामने आया कि लालघाटी सिलवानी का रहने वाला घूमन अहिरवार पिता गोटीराम अहिरवार घटना दिनांक को मृतक शेरु के संपर्क में आया था । जो संदेही घुमन अहिरवार की तलाश की गई । घुमन अहिरवार शातिर प्रवृत्ति का होकर निरंतर अपनी उपस्थिती छिपा रहा था एवं पुलिस से भाग रहा था । घुमन अहिरवार अपने आप को छिपाते हुए दिल्ली में जाकर रहने लगा था । पुलिस टीम द्वारा दिल्ली जाकर आरोपी की तलाश की गई एवं उसे हिरासत में लेकर सिलवानी लेकर आई । घुमन अहिरवार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि शेरु अहिरवार द्वारा उसे गाली गलोच की जाती थी , जो घटना दिनांक 14 जून को रात्रि में जब शेरु नशे में धुत था और आस पास कोई नहीं था मौके का फायदा उठाकर उसके द्वारा शेरु की चाकू से हत्या कर दी गई । आरोपी घुमन अहिरवार के द्वारा जुर्म कबूल करते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कराया गया । आरोपी घुमन अहिरवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिलवानी पी.एन. गोयल की निर्देशन में अंधे हत्या को सुलझाने में थाना सिलवानी की पुलिस टीम में थाना प्रभारी उनि आशीष चौधरी , उनि रामसुजान पाण्डेय , उनि गुलाब लकरा , प्रधान आरक्षक अशोक पाठक , नरेंद्र रघुवंशी, आरक्षक मुकेश यादव का योगदान रहा ।

Related Articles

One Comment

  1. सिलवानी पुलिस अच्छा कार्य कर रहीहें।

Back to top button