मध्य प्रदेश

विधायक के निर्देशो का प्रशासन नहीं कर पा रहा पालन, तहसीलदार पड़ रहा भारी


सिलवानी। सिलवानी तहसील के मंदिरों पर अनावश्यक हस्तक्षेप करने एवं भगवान के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने से हिन्दू समाज में आक्रोश था। जिसके विरोध में तहसीलदार को तत्काल हटाऐ जाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम पिछले मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया था और रविवार को पुनः हिन्दू समाज की बैठक में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामपालसिंह राजपूत ने हिन्दू समाज के आक्रोश को देखते हुये सोमवार तक तहसीलदार को हटाने की बात कही थी, जिस पर अमल करते जिला प्रशासन ने रविवार की शाम को ही तहसीलदार शत्रुधनसिंह चौहान को हटाने का आदेश भी जारी कर दिया था परंतु उस आदेश का तीन दिन बीतने पर भी अमल नहीं हो सका।
ज्ञातव्य है कि रविवार को नगर के श्रीराम जानकी रमण साकेतधाम काठिया मंदिर में सकल हिन्दू समाज की बैठक महंत नागा रामदास जी महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई थी । बैठक में उपस्थित हिन्दू समाज ने एक स्वर में तहसीलदार शत्रुधनसिंह चौहान की कार्यप्रणाली को देखते हुये सोमवार को 11 बजे हटाने की मांग को कायम रहते हुये सर्वसम्मति से नही हटाये जाने पर सोमवार को 2 बजे तहसीलदार हटने तक अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा हुई थी। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने क्षेत्रीय विधायक रामपालसिंह राजपूत से मोबाइल पर हिन्दू समाज के निर्णय को अवगत कराया जिस पर विधायक रामपालसिंह राजपूत ने हिन्दू समाज के निर्णय को स्वीकार करते हुये सोमवार को तहसीलदार को हटाने का आश्वासन दिया गया था। विधायक रामपालसिंह राजपूत ने महंत नागा रामदास जी महाराज एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय से भी चर्चा की थी। और विधायक रामपालसिंह राजपूत के आश्वासन के बाद जिला प्रशासन द्वारा तत्काल ही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की अनुशंसा पर अपर कलेक्टर अनिलकुमार डागोर के हस्ताक्षर जारी आदेश क्रमांक 4343 दिनांक 4.7.2021 में शत्रुधनसिंह चौहान तहसीलदार सिलवानी को कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन रायसेन तथा बृजेशसिंह कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन रायसेन से तहसीलदार सिलवानी की पदस्थापना के आदेश जारी किये गये थे।
पूर्व लोक निर्माण मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामपालसिंह राजपूत के निर्देशो को तहसीलदार पर असर नही है। और वह आज भी सिलवानी तहसीलदार की कुर्सी पर बैठ कर शासकीय कार्यो का निपटा रहे है। इस तरह विधायक पर भारी पड़ते नजर आ रहे है तहसीलदार। अब देखना है कि विधायक के निर्देशो का पालन जिला प्रशासन कब तक करायेगा ?

Related Articles

Back to top button