क्राइम
गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या में बड़ा खुलासा भतीजी के निकाह में परोसना था काले हिरण का गोश्त
पुलिस आई तो हमला कर दिया, दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े
गुना । गुना के आरोन में शिकारियों और पुलिस से बीच हुई मुठभेड़ में नया खुलासा हुआ है। शिकारियों ने बारातियों के स्वागत के लिए काले हिरण और मोर का शिकार किया था। दरअसल, पुलिस फायरिंग में मारे गए नौशाद की भतीजी का आज निकाह था, जिसमें मेहमानों को मीट परोसा जाना था। उसी के लिए शिकारियों ने काले हिरणों का शिकार किया था। रात में इन्हें लाते समय उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें नौशाद नाम का आरोपी मारा गया। वहीं, तीन पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए।
पुलिसकर्मियों पर हमले का दूसरा आरोपी भी ढेर। शहजाद खान भी एनकाउंटर में मारा गया। पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। गृहमंत्री ने की मामले की पुष्टि।