महाविद्यालय के छात्र छात्राओ को नशे से होने वाली बीमारी से अवगत कराया
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान । 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर चलाया जा रहा नशा मुक्ति जन जागृति अभियान 21 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, एसडीओपी स्लीमनाबाद के निर्देशन में 2 अक्टूबर से प्रारंभ मद्य निषेध सप्ताह के दौरान आज थाना उमरिया पान थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा शासकीय महाविद्यालय उमरिया पान के छात्र छात्राओं को नशे से होने वाली हानी तथा बीमारियों से अवगत कराते हुए नशा न करने की सलाह दी गई । तथा अपने घर परिवार मोहल्ला पड़ोस मैं नशा न करने हेतु सभी बच्चों को गांव के लोगों को जागृत करने हेतु निर्देशित किया गया एवं मोबाइल से होने वाले फ्रॉड साइबर अपराध के संबंध में बच्चों को सचेत किया गया । घर कस्बे गांव के लोगों को जागरूक करने हेतु बच्चों को निर्देश दिए कि अपने अपने पड़ोस गांव में प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करें तथा वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की सलाह दी गई । बिना हेलमेट के वाहन ना चलाएं तथा लाइसेंस इंश्योरेंस रजिस्ट्रेशन व समस्त कागजात होने के बाद भी वाहन चलाएं बच्चों को वाहन चलाने से मना करें । आदि समझाइश दी गई अंधविश्वास के बारे में भी जागृत किया गया