नशामुक्ति अभियान का मंगल भवन व हिंगलाज परिसर में हुआ समापन

रिपोर्टर: विनोद साहू
बाड़ी । पुलिस महानिदेशक के अति महात्वकाक्षीं योजना नशे से दूरी है जरुरी के तहत नशामुक्ति अभियान के समापन अवसर पर थाना प्रभारी राजेश तिवारी अपनी टीम के साथ मंगलवारा में स्थित मंगल भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में नशे से दूर रहने की बात कही । इसके बाद थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने मां हिंगलाज माता परिसर में संचालित संस्कृति उच्चस्तर माध्यमिक विद्यालय में जाकर आचार्य देवनारायण त्रिपाठी एवं संस्था अध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी, संस्था के सचिव हरिदयाल वैरागी व अन्य आचार्यों के साथ बच्चों को नशा व्यवसनों से होने वाले नुकसानों को विस्तार से जानकारी दी । एवं संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने भी कविता के माध्यम से नशा से दूरी क्यों हैं जरुरी यह कविता सुनाई जो बहुत सराहनीय रही । थाना प्रभारी ने भी बच्चों को नशे से दूर रहने की सीख दी। समारोह समापन पर छोटे आचार्य ने सभी को हाथ उठवाकर नशा न करने की शपथ दिलाई।



