मध्य प्रदेश

ब्लाक शिक्षा अधिकारी का भवन धसा, हादसे की आशंका

रिपोर्टर: विनोद साहू
बाड़ी । ब्लाक शिक्षा अधिकारी का भवन बने महज ढेड़ दशक ही हुए थे कि बारिश में भवन की छत जगह जगह से पानी गिरता जिससे कम्प्यूटर व अन्य कीमती सामान को बचाने के लिए कर्मचारियों ने खुद के पैसों से पन्नी तानकर काम चला रहे थे कि दोपहर लगभग 11 साढ़े बजे कर्मचारी अपना कागज़ी काम कम्प्यूटर पर कर रहे थे कि अचानक नीचे का फर्स धसने से उनमें डर बैठ गया और सभी कर्मचारी आनन फानन में कार्यालय से बाहर निकल आये फर्स तीन फिट से अधिक धस गया । महज ढेड़ दशक पूर्व बना यह भवन की नींव धसने से फिलहाल न जनहानि हुई और न मालहानि, सुरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों ने भवन को खाली कर वस्ता कम्प्यूटर को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कवायत में जुटे हैं।

Related Articles

Back to top button