मध्य प्रदेश

हमीदिया अस्पताल अग्निकांड में जली मृत अबोध बच्ची घर पहुंची, पूर्व विधायक ने सड़क जाम कर न्याय दिलाने की मांग की

रिपोर्टर : संजय द्विवेदी गैरतगंज।
रायसेन।
गैरतगंज वार्ड क्रमांक 6 निवासी जगदीश विश्वकर्मा के छोटे पुत्र नवीन (छोटू) श्रीमती गायत्री विश्वकर्मा को पहली बार माता पिता बनने का सौभाग्य मिला रायसेन जिला अस्पताल 6 नवम्बर को पुत्री ने जन्म लिया जिसको रायसेन अस्पताल से भोपाल रैफर कर दिया लेकिन दो दिन बाद ही दुर्भाग्य से हमीदिया अस्पताल में हुए अग्निकांड में दुदमुही आग में झुलस गई और बच्ची को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
आग में झुलसी दुदमुहि बच्ची के परिजनों को नही दी कोई सूचना
नवीन विश्वकर्मा के बड़े भाई अभिषेक विश्वकर्मा ने बताया कि कल हमीदिया अस्पताल वालो ने बताया कि आप की बच्ची की मृत्यु हो गयी है और मर्त बच्ची को परिजनों को सौप दी जब परिजन बच्ची को गैरतगंज घर लाये तव बच्ची को देखा तब जा कर परिजनों को यह पता लगी कि उनकी बच्ची भी आग में झुलस गई थी लेकिन हमीदिया अस्पताल प्रवन्धन ने बच्ची को परिजनों से दूर रख कर परिजनों को बच्ची देखने तक का मौका नही दिया।
सड़क पर उतरे न्याय दिलाने पूर्व विधायक पटेल
भोपाल-सागर मुख्य मार्ग बस स्टैंड पर सिलवानी-बेगमगंज से कांग्रेस के पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल अपने साथियों और मर्त बच्ची के परिजनों के साथ न्याय की मांग को लेकर किया चक्का जाम।
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई नवजात बच्ची की मौत और अस्पताल प्रवन्धन की लापरवाही की लिखित शिकायत कर प्रबन्धन कार्यवाही की मांग कर रहे नगरवासी।

Related Articles

Back to top button