मध्य प्रदेश

एमपी में फ्री फायर का लव : 13 साल की लड़की को सिलीगुड़ी के 16 के लड़के से हुआ प्यार,घर से दोनों भागे, पुलिस के चढ़े हत्थे

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन ।
रायसेन जिले की तहसील बेगमगंज से गायब हुई 13 साल की नाबालिग लड़की को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर में उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) से खोज निकाला है। लड़की एक 16 साल के लड़के के साथ मिली है, जो उसे भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पर 1300 किलोमीटर दूर वेस्ट बंगाल से लेने आया था। लड़के ने शादी का वादा किया था। इसलिए लड़की घर से उसके साथ जाने के लिए निकली थी। लड़की के लापता होने पर परिवार वाले बेगमगंज थाने पहुंचे थे। पुलिस मुगलसराय यूपी से लड़की को साथ ले आई है।
बेगमगंज थाना टीआई राजपाल सिंह जादौन के अनुसार 9वीं क्लास की छात्रा ने पूछताछ में बताया कि ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलते हुए वेस्ट बंगाल के सिलीगुडी में रहने वाले 16 साल के लड़के से दोस्ती हो गई थी। करीब एक साल से प्रेम इस कदर परवान चढ़ गया कि उन दोनों की मोबाइल पर बातें हो रही थीं। दोनों अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक-दूसरे से बातें किया करते थे। उसने मुझे बेगमगंज तहसील मुख्यालय से रायसेन होते हुए रानी कमलापति रेल स्टेशन भोपाल बुलाया था।
इसके बाद हम कमलापति रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस में सवार हुए। यहां से हम प्रयागराज, मिर्जापुर होते हुए बेस्ट बंगाल जाने के लिए मुगलसराय पहुंचे थे। यहां पुलिस ने मुझे और लड़के को पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button