साईंखेड़ा मे हुआ फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा का नागरिक अभिनंदन
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा। दादाजी धूनी वालों की नगरी साईंखेड़ा में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं साहित्यकार आशुतोष राणा का आगमन हुआ । सर्वप्रथम राणा जी को कमला पैलेस में फलों द्वारा तोला गया उसके बाद एक खुली कार में जुलूस के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए दादाजी धूनी वालों के दरबार पहुंचे जहां पर पूजन अर्चन के उपरांत राणा जी का नागरिक अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर राणा जी ने अपने बुंदेलखंडी ठांट में कहा कि दादाजी धूनी वालों की नगरी से मेरा आत्मीय लगाव है मैं यहां पहली बार नहीं आया बचपन से लेकर सैकड़ों बार साईंखेड़ा होता हुआ निकला कभी बैलगाड़ी से कभी घोड़ा गाड़ी तो कभी मोटरसाइकिल तो कभी फोर व्हीलर पर पहली बार मैं खुले रूप से साईंखेड़ा के निवासियों से मिला एवं उनका आत्मीय प्यार मुझे मिला यह मुझे सदा याद रहेगा, इसके पहले राणा जी का काफिला कमला पैलेस से दादा दरबार निकला रास्ते में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ छतों से महिलाओं पुरुषों ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा की राणा जी ने सभी का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया अंत में दादाजी दरबार में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान राणा जी ने अपना संवाद रखा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर के सभी संस्थाओं एवं राणा जी के शुभचिंतकों का विशेष सहयोग रहा।