क्राइम

अवैध रूप से वनोपज की कटाई और परिवहन करने वाले आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

सिलवानी । जिले में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशानुसार तथा वनमण्डलाधिकारी रायसेन प्रतिभा शुक्ला के मार्गदर्शन में वनोपज की अवैध कटाई और परिवहन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उप वनमण्डलाधिकारी सामान्य सिलवानी इन्दर सिंह बारे के निर्देशन में परिक्षेत्र सिलवानी पूर्व अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर प्रातः 4 बजे लालघाटी से पड़ान रोड (कच्चा रास्ता) सिलवानी में 4 वाहन मोटर साईकिल पर सागौन इमारती नग 12 लाते हुये दिखाई दिये। वनस्टाफ द्वारा उक्त वाहनों को रोक कर वनोपज के संबंध में पूछताछ की गई। उक्त वनोपज जंगल से काटकर लाना बताया गया।
अवैध रूप से सागौन परिवहन करते हुये पाये जाने पर तत्काल मौके पर 4 वाहन मोटर साईकिल सागौन ईमारती नग 12 कुल्हाड़ी 1 नग आरापत्ती 1 नग जप्ती की कार्यवाही की गई। इसके पश्चात लगभग 4ः20 मिनिट पर वनरक्षक हरेन्द्र सिह वनप्रहरी उडनदस्ता लेकर मौके पर पहुँचे तथा स्टाफ द्वारा जप्त वनोपज वाहन एवं अन्य सामग्री को सरकारी वाहन में लोड किया जाने लगा। मोटर साईकिल सरकारी वाहन पर लोड करते समय नसीम आ० बसीर खान उर्फ नसीम बहरा निवासी पड़ान सिलवानी द्वारा हाथ में कुल्हाड़ी लेकर अपने साथियों के साथ जिनमें जुबेर आ० उवेश निवासी तलैया मोहल्ला सिलवानी आदिल आ० आलिम निवासी बाबड़ी मोहल्ला सिलवानी, नीम उर्फ गुटली आ० अब्दुल निवासी पड़ान सिलवानी बासिद आ० कल्लू निवासी पड़ान सिलवानी लतीफ आ० रफीक निवासी पड़ान सिलवानी एवं अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर वनस्टाफ पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करते हुये हाथापाई एवं गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा एवं जोर जबरजस्ती करते हुये 2 मोटर लूटकर पास में ही लगे फाटक से अंदर ले गये। काफी जिद्दोजद के उपरांत वनस्टाफ 2 वाहन सहित वनोपज 12 नग 1 कुल्हाड़ी एवं 1 आरापत्ती लाने में सफल हुये एवं आरोपियों के विरूद्ध थाना सिलवानी में एफ.आई.आर दर्ज करने बावत परिक्षेत्र अधिकारी सिलवानी पूर्व द्वारा लेख किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप वनमण्डलाधिकारी सिलवानी इन्दर सिंह बारे, वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व सिलवानी आदर्श मिश्रा, कार्यवाहक वनपाल आत्माराम मैना; वनरक्षक दीपक कौरव, वनरक्षक रामकुमार रघुवंशी, वनरक्षक संदीप ठाकुर, वनरक्षक ऋषि गुप्ता वनरक्षक हरेन्द्र सिंह आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button