लोकायुक्त की कार्यवाही सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के घर छापा, निकला करोड़पति
जबलपुर । प्रदेश में लोकायुक्त की टीम के द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही जारी है जिसमें आय से अधिक संपत्ति के मामलों का खुलासा हो रहा है. तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हो रहे हैं क्या अधिकारी, क्या कर्मचारी, क्या छोटा, क्या बड़ा रिश्वतखोरी करने से बाज नही आ रहे है । ताजा मामला बालाघाट के बिरसा जनपद अंतर्गत ग्राम करौंदा निवासी प्राथमिक साख सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक संतोष भगत के घर पर लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने छापेमारी की है। टीम ने इस दौरान अकूत संपत्ति का खुलासा किया है। मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बताया की ग्राम करौंदा निवासी संतोष भगत जो पूर्व में इसी समिति में सेल्समेन थे जिनके खिलाफ आय से अधिक सम्पति की शिकायत प्राप्त हुई थी ।
क्या क्या मिला कार्यवाही में
लोकायुक्त की छापामारी में घर की इन्वेंटरी 6.05 लाख रुपए, बैंकों की एफडी 15 लाख रुपए, एलआईसी पर 5.25 लाख रुपए, आवास मूल्यांकन 6 लाख रुपए, कृषि सहित अन्य भूमि से संबंधित दस्तावेज 28 लाख 77 हजार 899 रुपए, बिरसा स्थित 2 भवन लागत 50 लाख रुपए, बालाघाट स्थित भवन निर्माण लागत 30 लाख रूपए का मिला है । प्रबंधक के घर से 12 कृषि, अन्य भूमियों की रजिस्ट्री, 15 लाख की एफडी, 4 मकान और जमीनी दस्तावेज, बैंक पासबुक और गहने 6 लाख रुपये के घरेलू सामान की जानकारी आई है. इस तरह अभी तक कुल संपत्ति 1 करोड़ 41 लाख 7 हजार 899 रुपए के लगभग की कार्यवाही हुई है ।