मध्य प्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर एकल संस्था के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

रिपोर्टर : हरिकान्त विश्वकर्मा
बेगमगंज। रायसेन जिले के एकल संस्था अंचल बरेली सियावास (बेगमगंज) में सोमवार को कार्यकर्ता समीक्षा बैठक रखी गई । जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु कार्यकर्ताओं को तैयारी करवाई गई जिसमें सभी सेवाबृति कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं योग, व्यायाम, प्राणायाम सभी प्रकार के योग सीखें एवं सभी प्रकार की आगामी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें रामविलास जी अभियान प्रमुख के द्वारा बताया गया कि पूरे रायसेन जिले में एकल संस्था के 245 विद्यालय ग्रामों में समस्त बच्चों को 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी विद्यालय ग्राम सभी विद्यालय ग्राम में योग व्यायाम कार्यक्रम चले । कार्यकर्ताओं को बताया गया कि अपने ग्राम प्रमुख के साथ एकल संस्था में आने वाले बच्चों को 21 तारीख को योग दिवस है जिसमें बच्चों को प्राणायाम व्यायाम करवाये।
सियावास (सुल्तानगंज) संच प्रमुख गन्धर्वसिंह लोधी के द्वारा आगामी बैठक के बारे मे बताया गया की केंद्र सरकार के द्वारा आन लॉक की प्रक्रिया जारी कर दी गई है ताकि लोगों के धंधे एवं व्यापार चलते रहे। लेकिन हम सभी लोगों को यह ध्यान रखना है कि केवल लॉकडाउन खुला है कोरोना नहीं भागा, इसलिए हमें बेवजह घर से नहीं निकलना है, और अति आवश्यक काम से निकलना भी पड़े तो अपने मुंह पर मार्क्स लगावे एवं 50 ग्राम की सैनिटाइजर अपने साथ में रखें।

Related Articles

Back to top button