सेंट्रल लैब का विधायक ने किया भूमिपूजन, 50 लाख रुपये की लागत से बनेगा लैब

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट ( सेंट्रल लैब ) का विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, सरपंच अटल ब्यौहार, जिला मंत्री विजय दुबे, मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया जी ने भूमिपूजन किया। सेंट्रल लैब का निर्माण कार्य होने से दूरदराज से आने वाले मरीजों को जाचों में बेहतर स्वस्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
इस दौरान भाजपा जिला मंत्री विजय दुबे, मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, सरपंच अटल ब्यौहार, समाजसेवी राजेश ब्यौहार, कालूराम चौरसिया, जनपद सदस्य शैलेंद्र पौराणिक, संतोष दुबे, जयप्रकाश चौरसिया , जितेन्द्र अरोरा, पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप सोनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुशांक चौरसिया, मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद असाटी, मंडल महामंत्री अंकित झारिया, मुन्नू गौतम, जगन्नाथ मांझी, कोमल गोस्वामी, प्रदीप चौरसिया, डॉ. अमित शुक्ला, रिंकू मिश्रा, प्रहलाद सोनी, कोमल गोस्वामी, दिनेश असाटी , जगमोहन चौरसिया, राकेश यादव, जगत सिंह, अज्जु सोनी, बालेंद्र प्यासी, सल्लू चौरसिया, अनिल नामदेव, अखिलेश नामदेव, हिमांशु चौरसिया, बबलू ठाकुर सहित सीईओ यजुर्वेन्द कोरी, सचिव सतीश गौतम, रोजगार सहायक अतुल चौरसिया, थाना प्रभारी दिनेश तिवारी एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।