मध्य प्रदेश

अंतर्वेद में हाईस्कूल के नवीन भवन का भूमिपूजन विधायक ने किया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । शासकीय हाई अंतर्वेद स्कूल का भूमि पूजन बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, सिलौंडी मनीष सिंह बागरी, उमरियापान मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, जिला मंत्री विजय दुबे, सरपंच गोकर्ण मिश्रा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि शासन शिक्षा व्यवस्था में अच्छे कार्य लगातार कर रही है।
ग्रामीणों और जनता की मांग को देखते हुए अंतर्वेद में शासकीय हाई स्कूल के नवीन भवन को स्वीकृत कराया और भूमिपूजन कर बच्चों की बेहतर शिक्षा देने का कार्य शुरू है। हाई स्कूल का नया भवन 139 लाख की लागत से बनेगा।
सपंच गोकर्ण मिश्रा ने जनता के शादी विवाह कार्यक्रम हेतु सामुदायिक भवन की मांग की ।
विधायक ने तुरंत ही अंतर्वेद में एक सामुदायिक भवन बनाने की स्वीकृति दी है ।
भूमिपूजन में सरपंच अनिल बागरी, सरपंच कैलाश जैन कछार गांव बड़ा, सरपंच रिया राहुल दुबे, सोनू गौतम, बीईओ प्राचार्य लखन बागरी , सोशल मीडिया धीरज जैन, शिक्षक भुवनेश्वर मिश्रा एवं शिक्षा विभाग से अधिकारी गण प्रवीण मिश्रा, विनोद परोहा, अशोक लोधी, धन्य कुमार पटेल, प्रदीप चौरसिया सहित भाजपा के देव तुल्य कार्यकर्ता समाजसेवी उमेश पांडे ग्रामीण जन सभी की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्यक्रम गरिमामय संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button