मध्य प्रदेश

मौसम का हाल: गर्म हवा से दिन का पारा बढ़ा, दोपहर बाद चलीं गर्म हवाएं चलती रही; रात का पारा भी 27.8 डिग्री

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
गर्मी के मौसम के तापमान में अब तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर के समय बिताने लोग कूलर पंखे के सहारा लेते हैं।सड़कों पर सन्नाटा सा पसर जाता है।तेज धूप की चुभन से महिलाएं युवा बच्चे और बड़े छातों, चश्मे गमछा और स्कार्फ का सहारा ले रहे हैं।इधर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिन में भी बादल की आवाजाही लगी रहेगी
न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री रिकॉर्ड में लिया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा
मौसम के तेवर अब गर्म होते जा रहे हैं। गुरुवार को सुबह मौसम के साफ होने से धूप चुभती रही। दिन में 11 बजे ही पारा 38 डिग्री पर पहुंच गया, जो शाम तक धीरे-धीरे और चढ़ गया। बादल की आवाजाही ने भी राहत नहीं दी। हालांकि तापमान में अभी भी उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है।
मौसम विशेषज्ञों डॉ एसएस तोमर का कहना है कि आने वाले दिन में भी बादल की आवाजाही लगी रहेगी। बुधवार के बाद गुरुवार सुबह से ही धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। दोपहर बाद चलीं गर्म हवाएं चलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 44.3डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री रिकॉर्ड में लिया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा।

Related Articles

Back to top button