पीएम आवास सूची में मृत व्यक्ति का नाम आया, गरीबों को नहीं मिला आशियाना

28 व्यक्तियों की सूची सोशल मीडिया में वायरल
रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । किसी ने कहा है कि तुम्हारी फाइलों में शहर का मौसम गुलाबी है मगर यह आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है यह सब बातें नगर परिषद पलेरा पर आज कल सटीक बैठ रही है यहां नगर परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही से मृत व्यक्ति का नाम प्रधानमंत्री आवास सूची आए जाने का मामला सामने आया है जहां गरीब आदमी आशियाने के लिए नगर परिषद के चक्कर काट रहा है। लेकिन अचानक 28 लोगों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई गौरतलब है कि नगर परिषद पलेरा के कर्मचारियों की मनमानी एवं कार्य के प्रति लापरवाही के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं एक ऐसा ही मामला नगर परिषद की प्रधानमंत्री आवास की नवीन सूची को लेकर सामने आया है जिसमें एक मृत व्यक्ति को आवास की सूची में शामिल किया गया जबकि उसकी मौत 5 महीने पूर्व हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद पलेरा की प्रधानमंत्री आवास की नवीन सूची तैयार कराई जा रही है जिसमें राजस्व विभाग के पटवारी नगर परिषद के कर्मचारियों की वार्ड बार सर्वे करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है नगर परिषद की जो सूची तैयार की गई उसमें 23वें नंबर पर रमसईयां पुत्र भगवान दास अहिरवार के नाम का उल्लेख किया गया है और सूची में उसे अंतिम कॉलम में पात्र भी दर्शाया गया है स्थानीय लोगों ने बताया कि रामसईयां अहिरवार की मौत 25 जनवरी 2025 को हो चुकी है जिसका नाम नगर परिषद पलेरा की आवास सूची में शामिल कैसे हो गया इस तरह से कर्मचारियों की आवास की सूची में लापरवाही खुलेआम दिखाई दे रही है कि आखिर में मृत व्यक्तियों के नाम बिना सर्वे के जोड़ दिए गए हैं और गरीब वंचित लोगों के नाम सूची में नहीं जोड़े गए हैं जिससे आमजन मानस में नगर परिषद कर्मचारियों की छवि भेदभावपूर्ण दिखाई पड़ रही है आखिर में कर्मचारियों ने इतनी बड़ी लापरवाही जान पूछकर क्योंकि हालांकि नगर परिषद के द्वारा यह अभी फाइनल सूची नहीं हुई है पुनः इस सूची में संशोधन करके नई सूची नगर परिषद के द्वारा तैयार की जाएगी जो भी श्रुटि एवं लापरवाही कर्मचारियों के द्वारा की गई है उस पर वरिष्ठ अधिकारी संज्ञान में लेकर फाइनल सूची जारी करेंगे।
